दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lok Sabha : कोरम नहीं होने की वजह से लोकसभा की बैठक स्थगित - कोरम नहीं होने की वजह से लोकसभा की बैठक स्थगित

कोरम नहीं होने की वजह से लोकसभा की बैठक स्थगित गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में कोरम पूरा होने के लिए कुल सदस्यों की कम से कम 10 प्रतिशत संख्या यानी न्यूनतम 55 सदस्य होना जरूरी है.

Lok Sabha
लोकसभा

By

Published : Feb 8, 2023, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में बुधवार को कोरम पूरा नहीं होने के कारण सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान जब द्रमुक सांसद टीआर बालू ने अपनी बात समाप्त की तो कुछ विपक्षी सदस्यों ने सदन में कोरम नहीं होने की ओर आसन का ध्यान आकर्षित किया. बीजू जनता दल के सदस्य बी महताब ने कहा कि कोरम की मांग होने पर इसके लिए घंटी बजाई जाती है जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरम की घंटी बजाये जाने का निर्देश दिया.

निर्धारित समय में कोरम पूरा नहीं होने पर अध्यक्ष ने करीब सात बजे कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले उन्होंने सदन की कार्यवाही को रात्रि आठ बजे तक बढ़ाने का निर्देश दिया था. लोकसभा में कोरम पूरा होने के लिए कुल सदस्यों की कम से कम 10 प्रतिशत संख्या यानी न्यूनतम 55 सदस्य होना जरूरी है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा, 'देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है वो इनकी (विपक्ष की) समझ से बाहर है और इनकी समझ से ऊपर की बात है.' प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जो अहंकार में डूबे रहते हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा और गलत आरोप लगा कर ही आगे बढ़ पाएंगे. प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री के जवाब के बाद सदन ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इसी के साथ इस प्रस्ताव पर लाए गए विपक्षी सदस्यों के विभिन्न संशोधन प्रस्तावों को सदन ने ध्वनिमत से खारिज कर दिया. भारत राष्ट्र समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री का जवाब शुरू होने से पहले सदन से बहिर्गमन किया.

ये भी पढ़ें - Parliament Budget Session 2023 : पीएम मोदी ने काका हाथरसी, दुष्यंत कुमार की कविताओं से राहुल, विपक्ष पर साधा निशाना

(इनपुट-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

Lok Sabha

ABOUT THE AUTHOR

...view details