दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतगणना के बीच बोले के सी त्यागी, लोक जनशक्ति पार्टी हमारा मित्र दल - lok janshakti party

बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि एलजेपी उनका मित्र दल है और उनसे उनका पुराना रिश्ता रहा है.

के सी त्यागी
के सी त्यागी

By

Published : Nov 10, 2020, 4:17 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना नतीजों के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान लोजपा को अपना मित्र पार्टी बताया. उनके इस बयान से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है.

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी को अपना मित्र दल बताया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी से उनका पुराना रिश्ता रहा है. अगर आंकड़ों के समीकरण में उनकी जरूरत पड़ी तो पहल की जाएगी.

तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है. तमाम एग्जिट पोल को नकारते हुए रुझान कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. शुरुआती दौर की बात करें, तो महागठबंधन के उम्मीदवार अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन कुछ घंटों बाद एनडीए गठबंधन ने वापसी करते हुए अच्छी बढ़त बना ली है.

पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने में हो सकती है देरी : चुनाव आयोग

दोपहर 12 बजे तक एनडीए 129 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी कहना जल्दबजी होगी की कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details