दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रॉन्ग नंबर से दोस्ती कर प्रेम जाल में फांसा, फिर किया शोषण - Lohardaga Girl sexually assaulted

पहले रॉन्ग नंबर से परिचय हुआ. उसके बाद अपना नाम गलत बताया, फिर मिलने के लिए रांची बुलाया. जहां प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग का शारीरिक शोषण किया. अब मामला सामने आ चुका है. प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी सलाखों के पीछे है. यह मामला लोहरदगा का है. पुलिस जांच में जुट गई है.

lohardaga-girl-sexually-assaulted-in-ranchi
लोहरदगा में लव जिहाद

By

Published : Sep 3, 2022, 8:34 PM IST

लोहरदगा: जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू नाबालिग को न सिर्फ अपने प्रेम जाल में फंसाया बल्कि नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया(Lohardaga Girl sexually assaulted). जब नाबालिग को युवक के दूसरे धर्म से होने की जानकारी हुई तो उसने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:राज्य में बढ़ रहे महिलाओं से जुड़े वारदात, झारखंड महिला आयोग बेपरवाह!

क्या है पूरा मामला: लोहरदगा की रहने वाली एक नाबालिग का परिचय रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के नवांटांड़ के रहने वाले रब्बानी अंसारी नाम के मुस्लिम युवक के साथ एक रॉन्ग नंबर से हुआ था. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. रब्बानी ने नाबालिग को अपना नाम साजन उरांव बताया. इसी बीच किसी प्रकार से बरगला कर रब्बानी ने नाबालिग को रांची बुला लिया. जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुआ. इसी बीच किसी प्रकार से लड़की ने रब्बानी का आधार कार्ड देख लिया. जिससे उसे पता चला कि रब्बानी आदिवासी नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक है.

सच्चाई पता चलने के बाद क्या हुआ: नाबालिग को जब पता चला कि रब्बानी अपना नाम बदल कर उसे फंसा रहा है तो उसने इस बात का विरोध किया. जिस पर आरोपी रब्बानी अंसारी ने नाबालिग को कुएं में धकेल कर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि, लड़की जैसे तैसे जान बचा कर भाग गई. उसने अपने घर वालों को मामले की जानकारी दी. साथ ही महिला थाना में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details