मुंबई : राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति ने अधिक परस्पर संबद्ध ढांचा विकसित करने के लिए मसौदा तैयार किया है जिससे इस क्षेत्र की लागत और परिचालन दक्षता में सुधार होगा. विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है.
स्टेलर वैल्यू चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को जारी राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला उद्योग की सभी प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने के लिए सरकार की सकारात्मक मंशा को दर्शाती है. सिंह ने कहा कि इस नीति से न केवल सभी लॉजिस्टिक खिलाड़ियों के एक साथ आने और विश्व स्तर पर लॉजिस्टिक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उन निवेशकों का विश्वास भी बढ़ेगा जो लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक हैं.
डीपी वर्ल्ड सबकॉन्टिनेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक रिजवान सोमर ने कहा, 'सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे, सेवाओं और मानव पूंजी में नियामक और प्रक्रियात्मक सुधारों के लिए नीति में अपनाया गया बहु-आयामी दृष्टिकोण निवेश आकर्षित करने में प्रमुख उत्प्रेरक होगा.'