दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री - etv bharat bihar

बिहार के सिवान में एक लोको पायलट ने सिर्फ इसलिए ट्रेन रोक दी थी क्योंकि उसे चाय पीने की तलब लग गई थी. अब बिहार के समस्तीपुर में लोको पायलट को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने हसनपुर बाजार में ट्रेन रोक दी और शराब पीने चला गया. पढ़ें पूरी खबर

समस्तीपुर में नशेड़ी लोको पायलट गिरफ्तार
समस्तीपुर में नशेड़ी लोको पायलट गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2022, 1:27 PM IST

Updated : May 3, 2022, 1:57 PM IST

समस्तीपुर: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban in Bihar) में ना तो शराब की बिक्री रुक रही है और ना ही शराबियों की हिम्मत टूट रही है तभी तो आए दिन लोग शराब पीकर जेल की हवा खा रहे हैं. कुछ पियक्कड़ तो इतने ढीठ है कि पुलिस को ही खुली चुनौती देने लगे है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है. जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब ट्रेन को खड़ी कर उसका चालक शराब पीने बाजार चला (Driver stopped train in bihar to consume liquor) गया. इस दौरान एक घंटे तक स्टेशन पर हंगामा होता रहा. आखिरकार दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- चाय के शौकीन ड्राइवर ने अचानक रोक दी ट्रेन, इंतजार करते रहे सैकड़ों यात्री

शराब पीने के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन: जानकारी के मुताबिक, बिहार के समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 काफी समय से जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान यात्री ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन मुख्य ड्राइवर ने स्टेशन और अपने अधिकारियों को सहायक लोको पायलट के स्टेशन पर मौजूद ना होने की सूचना दी. इस खबर से हसनपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद स्टेशन मास्टर ने वैकल्पिक व्यवस्था करके ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कराया गया. हसनपुर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन में चल रहे दूसरे सहायक लोको पायलट को मेमो देकर सहरसा के लिए भेजा. वहीं इस घटना को लेकर हसनपुर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. डीआरएम आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई. जिसमें संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है. डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ''मामला गंभीर है. इस संबंध में जानकारी मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

ये भी पढ़ें : VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर

घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी :इस बीच, खबर आई कि सहायक लोको पायलट कर्मवीर प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन को छोड़कर हसनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहा है. फिलहाल, मौके पर जीआरपी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे जीआरपी थाने लेकर पहुंची. फिर उसे मेडिकल जांच के लिए हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. नशे में टल्ली ट्रेन ड्राइवर का नाम कर्मवीर प्रसाद यादव है जो कि जितवारपुर का रहने वाला है. उसके पास से शराब की बोतल भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि बरामद बोतल में कुछ शराब बची हुई थी. इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष श्यामदेव यादव ने बताया कि ''मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के साथ ही उप चालक के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.'' बता दें कि सवारी गाड़ी करीब एक घंटा विलंब से 6.47 बजे हसनपुर रोड स्टेशन से खुली.

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ''उप चालक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सवारी गाड़ी पर सफर कर रहे सहरसा के एक दूसरे ट्रेन चालक को जो ट्रेन में मौजूद थे उनसे कहा गया कि आप ट्रेन को लेकर आगे जाए. इसके बाद ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया गया.''

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 3, 2022, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details