दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकेट चटर्जी ने वीडियो शेयर कर कहा, ऐसा है टीएमसी का महिला सशक्तिकरण - भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधा है. वीडियो में एक शख्स को एक महिला के गाल को छूते हुए देखा जा सकता है. लॉकेट चटर्जी ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स टीएमसी सांसद है और महिला निवर्तमान बांकुरा विधायक है.

टीएमसी का महिला सशक्तिकरण
टीएमसी का महिला सशक्तिकरण

By

Published : Mar 9, 2021, 9:05 PM IST

कोलकाता :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोक सभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर कटाक्ष किया है. इस वीडियो में एक टीएमसी सांसद को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान महिला विधायक के गाल छूते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो को ट्वीट करते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी हैं और वह जिस महिला का गालों के छू रहे हैं, वह निवर्तमान बांकुरा विधायक हैं, जो टिकट न मिलने के कारण नाराज हैं.

साथ ही उन्होंने टीएमसी को आढ़े हाथ लेते हुए ट्वीट में लिखा कि टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है.

पढ़ें- नंदीग्राम में ममता, बोलीं- आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं

उल्लेखनीय है कि लॉकेट चटर्जी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो का सत्यापन नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details