कोलकाता :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोक सभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर कटाक्ष किया है. इस वीडियो में एक टीएमसी सांसद को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान महिला विधायक के गाल छूते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को ट्वीट करते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी हैं और वह जिस महिला का गालों के छू रहे हैं, वह निवर्तमान बांकुरा विधायक हैं, जो टिकट न मिलने के कारण नाराज हैं.