मुंबई :महाराष्ट्र के उन जिलों में लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है, जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात अब नियंत्रण में हैं. हम उन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं जहां पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है या जहां बेड की उपलब्धता में कोई दिक्कत है. स्थिति को देखते हुए हम कुछ स्थानों पर पाबंदियों में छूट दे सकते हैं.
पढ़ें :कोरोना महामारी : त्रिपुरा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 93 फीसदी तक पहुंच गया है. लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन जिन जिलों में मामले कम हुए हैं, उनमें ढील दी जा सकती है, अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा.
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 822 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,13,548 हो गई.
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए.