भुवनेश्वर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक यानी की 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें, कि ओडिशा सरकार ने शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का प्रतीकात्मक पूर्वाभ्यास किया.
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.