दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी : ओडिशा में 5 मई से 14 दिनों का लॉकडाउन - कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप

देश में कोरोना का कहर जारी है. आज ओडिशा सरकार ने 5 मई से 14 मई तक राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है.

111
11

By

Published : May 2, 2021, 11:51 AM IST

भुवनेश्वर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक यानी की 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें, कि ओडिशा सरकार ने शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का प्रतीकात्मक पूर्वाभ्यास किया.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.

प्रशासन ने शुक्रवार रात कहा था कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत एक मई को भुवनेश्वर में प्रतीकात्मक होगी क्योंकि यह राज्य भर में शहरी क्षेत्रों में सप्ताहांत लॉकडाउन का पहला दिन है.

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त पी सी चौधरी ने कहा, तकनीकी मुद्दों को ठीक करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम कर रहा है हमने आज भुवनेश्वर में प्रतीकात्मक पूर्वाभ्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details