दिल्ली

delhi

सिक्किम ने 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया

By

Published : Jun 6, 2021, 7:41 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिक्किम में 14 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown
lockdown

गंगटोक : कोविड-19 महामारी के वर्तमान हालात को देखते हुए सिक्किम सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए रविवार को इसे 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां सात जून को समाप्त होने जा रही थीं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

हालांकि, राज्य सरकार ने पाबंदियों में कुछ ढील भी दी है, जिसके तहत अब राशन एवं सब्जी और हार्डवेयर की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुल सकेंगी. पूर्व में दुकानें केवल अपराह्न 12 बजे तक खोलने की अनुमति थी.

पढ़ें :-अनलॉक : कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में गिरावट, जानिए कल से कहां-क्या खुलेगा

सिक्किम में महामारी के हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. कैबिनेट मंत्रियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. सिक्किम में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 17,111 मामले सामने आ चुके हैं और 273 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details