हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा दिया गया है. दोपहर 1 बजे तक जो छूट दी जा रही थी, उसे बढ़ाकर 5 बजे तक कर दिया गया है. यानी शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. घर तक पहुंचने के लिए एक घंटे की छूट रहेगी.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन के विस्तार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया. अभी प्रदेश में लॉकडाउन नौ जून तक प्रभावी था, जिसे बढ़ा दिया गया है.अब शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि खम्मम, नलगोंडा और नागार्जुन सागर समेत कुछ सीमाई इलाकों में दोपहर दो बजे तक की छूट रहेगी. इसमें कहा गया, 'राज्य मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में लॉकडाउन को आगे 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.'
मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ढील देने और लोगों को एक घंटा अतिरिक्त समय देते हुए घर तक पहुंचने के लिए शाम छह बजे का समय दिया है.