पणजी :कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या को तेजी से बढ़ता देख गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. गोवा में कल (29 अप्रैल) से शाम सात बजे से लेकर 3 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.
इस दौरान आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी और सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे. कसीनो, होटल और पब भी बंद रहेंगे. राज्य की सीमा आवश्यक सेवाओं के लिए खुली रहेगी.
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 2,110 नए मामले सामने आए तथा 31 और संक्रमितों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,908 हो गई है और कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,086 हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 748 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई और इसी के साथ अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 64,231 हो गई. राज्य में 16,591 लोग उपचाराधीन हैं.
पढ़ें-अरुणाचल में कोविड-19 के 123 नए मामले, बंगाल चुनाव ड्यूटी से लौटे सात सुरक्षाकर्मी भी शामिल
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कम से कम 5,548 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 6,32,131 नमूनों की जांच की जा चुकी है.