हैदराबाद :कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तेलंगाना में 9 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. तेलंगाना कैबिनेट ने यह फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार इस दौरान रोजाना सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी गतिविधियों के लिए छूट होगी.
मंत्रिमंडल ने राज्य में COVID-19 मामलों की वृद्धि काे ध्यान में रखते हुए राज्य में लॉकडाउन को बढ़ने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के दफ्तर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने राज्य में लागू लॉकडाउन को कल (31 मई) से अगले 10 दिनों तक जारी रखने का फैसला किया है.
मंत्रिमंडल की बैठक से पहले, एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विट में राव से लॉकडाउन का विस्तार नहीं करने की गुजारिश करते हुए कहा कि यह कोविड-19 से निपटने की रणनीति नहीं है और महामारी से निपटने का लंबे समय का समाधान सार्वभौमिक टीकाकरण है.
पढ़ें :-पत्रकारों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाएगी तेलंगाना सरकार
ओवैसी ने सिलसिलेवार किए गए ट्वीट में कहा, अगर मकसद भीड़ कम करना है तो हम रात्रि कर्फ्यू (शाम छह बजे से) या कोविड क्लस्टरों के लिए अल्प लॉकडाउन पर विचार कर सकते हैं, लेकिन यह उम्मीद करना कि 3.5 करोड़ लोग लॉकडाउन में चार घंटे की रियायत के साथ हफ्तों तक रहें, यह सही नहीं है.
हैदराबाद से सांसद ने कहा कि तेलंगाना में 12 मई को लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले कोविड-19 के मामले कम होने लगे थे.