श्रीनगरःजम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में एक शेड से तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Devices-IED) बरामद किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रालपोरा गांव स्थित शेड से तीन किलो यूरिया भी बरामद किया गया है. इस शेड को स्थानीय भाषा में 'बेहक' कहा जाता है.
जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में तीन IED, तीन किलो यूरिया बरामद - कुपवाड़ा में तीन IED
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में एक शेड से तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Devices-IED) बरामद किया गया है.
जम्मू कश्मीरः
अधिकारी ने बताया कि शेड के मालिक सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.