नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर बीते दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद बॉर्डर पर किसानों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच आज सुबह सिंघु बॉर्डर पर कुछ स्थानीय लोगों का एक समूह इकट्ठा हुआ और सरकार और पुलिस प्रशासन से इस क्षेत्र को खाली कराने की मांग की. हालांकि, ये लोग स्थानीय होने का दावा कर रहे थे.
इस दौरान लोगों ने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे. इतना ही लोगों ने सिंघु बॉर्डर खाली करो, तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर जहां पहले सैंकड़ों किसान मौजूद थे, वहीं गुरुवार सुबह यहां न के बराबर ही किसान दिखाई दिए.
सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात
हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी बीचदिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी जा रही है. पुलिस द्वारा यहां के प्रदर्शनकारियों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ आने से रोका जा रहा और बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पुलिस प्रशासन का विरोध किया जा रहा है.