नई दिल्ली:हवाई अड्डों पर स्थानीय कारीगरों के उत्पादों की बिक्री होगी. इसके लिए एएआई (Airports Authority of India) की स्वयं सहायता समूहों से भागीदारी की है. क्षेत्र के कुशल कारीगरों के लिए बिक्री स्थल के रूप में हवाई अड्डा यानी अवसर पहल के तहत स्वयं सहायता समूह अगरतला, कुशीनगर, उदयपुर और मदुरै समेत 12 हवाई अड्डों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन पहले से कर रहे हैं.
एएआई ने बताया कि वाराणसी, कालीकट, कोलकाता, कोयंबटूर और रायपुर समेत कई अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर भी संबंधित राज्यों सरकारों के समन्वय से स्थानीय समूहों को उत्पादों की बिक्री के लिए जगह दी जाएगी. विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, रायपुर, सिलचर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट के हवाईअड्डों पर भी स्थानीय समूहों को जगह देने की प्रक्रिया चल रही है.