कानपुर: कानपुर महानगर में परेड में हुए पिछले दिनों उपद्रव में फंडिंग के मामले में बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मुख्तार बाबा के दामाद ने मेसर्स शाहिद सिल्क हाउस के नाम से शत्रु संपत्ति पर लोन लिया था. दबाव बढ़ने के बाद बिना सेटलमेंट पूरा धन जमा करा दिया गया था.
शत्रु संपत्तियों पर लोन लेने के मामले में बैंक कर्मचारियों के साथ ही मुख्तार बाबा का दामाद भी फंस सकता है. बैंक आफ बड़ौदा की किदवई नगर शाखा से मुख्तार बाबा के दामाद शाहिद (mukhtar baba son in law shahid) ने लोन लिया था. बैंक आफ बड़ौदा का बकाया लगभग डेढ़ करोड़ रुपये जमा करने के बाद भी बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा के दामाद शाहिद को राहत नहीं मिलेगी.