दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : बिहार में PM मोदी देंगे परीक्षा!.. एडमिट कार्ड जारी, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार के बेगूसराय से विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. LNMU छात्र के एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है. इसको लेकर विश्वविद्यालय की खूब किरकिरी हो रही है.

म

By

Published : Jul 3, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 6:58 PM IST

एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर

बेगूसराय:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बेगूसराय स्थित गणेश दत्त महाविद्यालय में संचालित हो रही BA पार्ट 2 की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के एडमिट कार्डमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन सहित छात्र-छात्राएं सकते में हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा लगातार ऐसी गड़बड़ी सामने आती रहती है.

पढ़ें-राज्यपाल के बाद एडमिट कार्ड पर PM मोदी की तस्वीर, बोले LNMU कुलसचिव- 'छात्रों की गलती के कारण हो रही बदनामी'

एडमिटकार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर: इससे पहले भी छात्रों के एडमिट कार्ड पर तत्कालीन राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगा दी गई थी. इतना ही नहीं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सनी लियोनी, महेंद्र सिंह धोनी जैसे सेलिब्रिटी की तस्वीर एडमिट कार्ड में छपी हुई पाई जाती है. इस बार तो हद हो गई जब बीए की एक छात्रा के एडमिट कार्ड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई.

क्या कहना है छात्रों का:अब आलम यह है कि छात्र परेशान हैं और छात्रों को आशंका है कि वह परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. इस मामले मे परीक्षार्थी अंझुली कुमारी ने बताया की ऐसी गड़बड़ी से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसको सुधारने के लिए यूनिवर्सिटी को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा. वहीं छात्रा सोफिया परवीन ने कहा कि परीक्षा के समय ऐसी गड़बड़ियां आम हो गई हैं.

"ऐसा एक बार नहीं बार-बार हो रहा है. इसको सुधाने के लिए यूनिवर्सिटी को ठोस कदम उठाना चाहिए. एडमिट कार्ड में ही गलती होगी तो छात्र क्या करेंगे. ऐसी गलतियों को सुधारने और शिकायत के लिए एक हेल्प डेस्क होना चाहिए."-अंझुली कुमारी, छात्रा

"यूनिवर्सिटी की गलती है. इससे स्टूडेंट्स को परेशानी होती है. परीक्षा के तीन दिन पहले एडमिट कार्ड मिलता है." -सोफिया परवीन, छात्रा

"बार-बार ऐसी समस्या हो रही है. कुलपति से शिकायत भी की जाती है लेकिन उनकी क्या मजबूरी है कि ना तो वे परीक्षा नियंत्रक को बदल पा रहे हैं और ना डाटा सेंटर को ही बदल पा रहे हैं. जबसे यह डाटा सेंटर आया है तबसे गलतियां ज्यादा हो रही हैं."- पुरुषोत्तम कुमार, छात्र नेता

बीए पार्ट-2 की छात्रा के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी: पिछले दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा की शुरुआत हुई तो अंझुली कुमारी नामक छात्रा के एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई पाई गई. एडमिट कार्ड के मिलते ही लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. वहीं परीक्षा नहीं देने के डर से लड़की परेशान हो गयी, लेकिन किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और छात्रा परीक्षा दे रही है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: बता दें कि दर्जनों छात्र-छात्राएं हैं, जिनके एडमिट कार्ड में भारी गड़बड़ी है. ऐसे छात्र और छात्राएं एग्जाम देने से या तो वंचित रह जाते हैं या फिर वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है. ऐसा नहीं है कि इस बार ही इस तरह की गड़बड़ी हुई है. ऐसी गड़बड़ी आम है पर एडमिट यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी कोई भी फिक्र नहीं है.

प्राचार्य ने कहा:वहीं इस पूरे मामले पर जीडी कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार ने बताया कि लिपिकीय भूल वश ऐसा हुआ है लेकिन उन्हें अधिकार है कि वह किसी को भी एडमिट कार्ड को सही कर परीक्षा दिला सकते हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शिक्षा विभाग की यह लापरवाही लगातार छात्रों पर भारी पड़ रही है और इसके लिए विभाग जिम्मेवार है.

"त्रुटि होती है तो विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय के प्राचार्य को यह अधिकार दे रखा है कि उसको ठीक कर लें. नाम, फोटो की गलती को दूर किया जाता है और छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाती है. बहुत से कारणों से ऐसी लगती हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है."- राम अवधेश कुमार, प्राचार्य

Last Updated : Jul 3, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details