नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से टेलीफोन पर बातचीत की और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ( CDS Gen Bipin Rawat), उनकी पत्नी तथा सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की पिछले हफ्ते तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर अपनी संवेदना व्यक्त की.
सिंह ने एक ट्वीट में अपने अमेरिकी समकक्ष के कॉल को लेकर उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के टेलीफोन कॉल की बहुत सराहना करता हूं, जिन्होंने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी ओर सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.'
उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने जनरल रावत की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया.'