नई दिल्ली : लोजपा सांसद प्रिंस राज पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पार्टी ने इसे प्रिंस राज के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है. ताजा घटनाक्रम में सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत पहुंचे हैं.
लोजपा (पारस गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने सांसद प्रिंस राज का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि सांसद पर आरोप राजनीतिक साजिश के तहत लगाया गया ताकि उनकी छवि खराब की जाए. उन्होंने कहा कि सांसद पर जिस महिला ने आरोप लगाया है उस महिला के खिलाफ सांसद ने 10 फरवरी को इसी साल दिल्ली के संसद मार्ग थाने में उगाही व ब्लैकमेल की शिकायत दर्द करायी थी.
उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी सबूत हैं. मामला न्यायालय में है इसलिए सबूत को मीडिया के सामने नहीं रख सकते हैं. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम लोग चाहते हैं की सही दिशा में जांच हो व जल्द दूध का दूध व पानी का पानी हो जाये. सच्चाई जल्द सामने आयेगी. मामले का मीडिया ट्रायल न हो.
इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद प्रिंस राज पर अदालत के निर्देश के बाद यहां बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जो कि पार्टी की एक सदस्य है.
शिकायत के आधार पर बलात्कार, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने के अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. लोजपा के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने प्रिंस राज का बचाव किया और दावा किया कि उनके विरुद्ध आरोप, राजनीतिक साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं.