नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति पारस उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. पांच राज्यों में एनडीए को जीत दिलाने के लिए आरएलजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी से ही लग गए हैं. पशुपति पारस का कहना है कि आरएलजेपी भी चुनाव (RLJP in Five States Elections 2022) लड़ना चाहती है. इसके लिए एनडीए की बैठक हो और सीटों का बंटवारा हो.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में एनडीए मजबूत स्थिति में है. पांचों राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीजेपी के अलावे जनता के पास कोई विकल्प नहीं है. कांग्रेस हाशिए पर है, समाप्त हो रही है. जनता को पीएम मोदी और बीजेपी पर पूरा भरोसा है. पांचों राज्यों में जनता बीजेपी को वोट करेगी. सभी राज्यों में डिजिटल तरीके से प्रचार होना है और मैं एनडीए के लिए प्रचार करूंगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इन पांच राज्यों में बीजेपी के लिए पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि एनडीए की बड़ी जीत हो.'