नई दिल्ली : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के छह में से पांच लोकसभा सांसद बागी हो गए हैं. चिराग पासवान अकेले पड़ गए हैं. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चाचा एवं सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने बगावत की है.
पशुपति पारस आज दिल्ली में बागी सांसदों के साथ प्रेस वार्ता करेंगे. खबर है कि बागी सांसदों ने चिराग की जगह पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. अब दो चीजों की संभावना है, या तो सभी बागी सांसद जदयू में शामिल हो सकते हैं, या फिर सभी बागी सांसद पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा में रहेंगे और लोजपा पर कब्जे की लड़ाई लड़ेंगे एवं चिराग को पार्टी से बाहर करेंगे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में चिराग को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही थी, उससे पहले ही उनको झटका लग गया है. बताया जा रहा है कि पशुपति पारस पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे. पशुपति पारस बिहार लोजपा के अध्यक्ष थे व बिहार सरकार में मंत्री भी थे, लेकिन उनको 2019 में सांसद का चुनाव लड़वाया गया. बाद में बिहार लोजपा अध्यक्ष की कुर्सी भी छीन ली गई. चिराग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भी नाराज चल रहे थे.
स्पीकर से मिलने के लिए मांगा टाइम
सूत्रों के अनुसार पशुपति पारस ने लोकसभा स्पीकर से मिलने के लिए टाइम भी मांगा है. लोजपा के पांच सांसद जेडीयू में विलय कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार लोजपा को तोड़ने में जेडीयू के एक कद्दावर नेता का नाम आ रहा है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जेडीयू को काफी नुकसान पहुंचाया था. लोजपा के कारण जेडीयू करीब 25 सीट हार गई थी. विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दिया था.
पशुपति पारस पार्टी में टूट के सूत्रधार
सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ही पार्टी में इस टूट के सूत्रधार हैं. पशुपति पारस का सीएम नीतीश से हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि पांचों सांसद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना भी दे दिया है.
चिराग से नाराज हैं लोजपा सांसद
खबर है कि पार्टी के पांचों सांसद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान से नाराज चल रहे हैं. यही कारण है कि इन सभी ने चिराग से अगल होने का फैसला लिया है. पार्टी के जिन पांच सांसदों ने चिराग से अलग होने का फैसला लिया है, इनमें पशुपति पारस, प्रिंस, महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह शामिल हैं. अगर ये सभी अलग हो जाते हैं तो पार्टी में अब चिराग अकेले ही रह जाएंगे.