दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee - International Cricket Council

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (Lizelle Lee) मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई.

ICC ODI rankings  बल्लेबाज लिजेले ली  आईसीसी  महिला वनडे रैंकिग  भारतीय बल्लेबाज मिताली राज  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Mithali Raj  International Cricket Council  Cricket News
महिला वनडे रैंकिग

By

Published : Sep 14, 2021, 5:11 PM IST

दुबई:दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलने के दम पर आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिग में इजाफा मिला है. वह भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के साथ बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. मिताली और ली दोनों के रेटिंग अंक 762 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज तृशा चेट्टी को रैंकिग में एक स्थान इजाफा हुआ है और वह 44वें स्थान पर पहुंच गई हैं. जबकि लारा गुडऑल ने चार स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें:'मेरे पालन-पोषण में माता-पिता ने बड़ी भूमिका निभाई'

लौरा वोलवार्ट अपने 36 और 71 रन की पारी के चलते 14 अंको का छलांग लगा कर बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजों की सूची में आयाबोंगा खाका एक स्थान की छलांग लगा कर सातवें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि तुमी सेखूखुने ने दो स्थान की छलांग लगाई और वह 35वें स्थान पर पहुंच गईं.

यह भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश KBC 13 के हॉटसीट पर दिखाई देंगे

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डोट्टिन को बल्लेबाजों और गेंदबाजो की सूची में एक-एक स्थान का इजाफा हुआ है. आईसीसी टी-20 रैंकिग में जिम्बाब्वे की मोडस्टर मुपाचिकवा 10 अंको की छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल हो गई हैं. इस समय भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा 759 अंको से साथ शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें:Belfast ODI: टेलर के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को मिली हार

गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की साराह ग्लेन ने दो स्थान का इजाफा किया है, जबकि न्यूजीलैंड की गेंदबाज लेग कैसपेरेक सातवें स्थान के सुधार के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details