दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लिज ट्रस आज लेंगी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ, एस. जयशंकर ने दी बधाई - ऋषि सुनक हारे

ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक को पीछे छोड़कर लिज ट्रस ने जीत हासिल कर ली है. अब लिज, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. सर ग्राहम ब्रैडी ने वेस्टमिंस्टर के क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय सेंटर में नतीजों का एलान किया. लिज ट्रस को उनकी जीत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी.

Liz Truss will take oath as the Prime Minister of Britain today
Liz Truss will take oath as the Prime Minister of Britain today

By

Published : Sep 6, 2022, 11:14 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की प्रमुख चुनी गईं लिज ट्रस मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, लेकिन इससे पहले वह स्कॉटलैंड में महारानी से मुलाकात करेंगी. विदेश मंत्री जयशंकर ने अगले ब्रिटिश पीएम लिज़ ट्रस को उनके चुनाव पर बधाई दी है. मार्ग्रेट थैचर और थेरेसा मे को अपनी आदर्श मानने वाली ट्रस टोरी पार्टी की तीसरी महिला नेता चुनी गई हैं. वह महारानी से मुलाकात करने के लिए अबेरडीनशायर में स्थित बालमोर कैसेल जाएंगी. निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

पढ़ें: ऋषि सुनक हारे, लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

इसके बाद ट्रस लंदन के 10, ड्राउनिंग स्ट्रीट आएंगी तथा प्रधानमंत्री के तौर पर भाषण देंगी. इसके बाद वह अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगी. माना जा रहा है कि अटॉर्नी जनरल सुल्ला ब्रावेरमन उनकी शीर्ष टीम में शामिल होंगे. वह भारतीय मूल के सांसद हैं. गौरतलब है कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को पार्टी नेतृत्व के मुकाबले में हराया और अब वह प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details