दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर में डंपर ने युवती को कुचला, हुई मौत, हादसे का वीडियो आया सामने - हादसे का वीडियो आया सामने

Live video of road accident in Raipur रायपुर में सड़क हादसे का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक डंपर चालक ने एक स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया.raipur latest news इस हादसे में युवती की मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी में जुट गई है. Dumper driver hit girl riding scooty in raipur

Live video of road accident in Raipur
रायपुर में डंपर ने युवती को कुचला

By

Published : Nov 27, 2022, 6:46 PM IST

रायपुर:Live video of road accident in Raipur राजधानी रायपुर में सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक्टिवा सवार युवती को डंपर कुचलता हुआ निकलता है. कुछ लोग डंपर चालक का पीछा भी करते हैं. लेकिन डंपर चालक वहां से फरार हो जाता है. हालांकि यह घटना दो दिन पहले हुई थी. लेकिन इसका वीडियो रविवार को सामने आया है. इसके बाद पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है. .raipur latest news

रायपुर में डंपर ने युवती को कुचला

रायपुर में कहां हुआ हादसा:यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अग्रसेन धाम चौराहे का है. जहां दो दिन पहले एक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई थी. जिसका वीडियो रविवार को सामने आया है. जिसमें चौराहे के पास एक्टिवा सवार युवती गाड़ियों के जाने का इंतजार कर रही थी. उसके बगल में ही एक डंपर खड़ा था. वह बिना युवती को देखे ही डंपर को मोड़ दिया. जिसके चपेट में युवती आ गई. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दहल जा रहा है. स्कूटी सवार युवती को डंपर चालक ने कुचला और वहां से फरार हो गया. Dumper driver hit girl riding scooty in raipur

ये भी पढ़ें: रायपुर सड़क हादसे में आरक्षक दंपति की मौत, अनाथ हो गए 13 माह के जुड़वा बच्चे


राजनांदगांव की रहने वाली थी युवती:तेलीबांधा थाना पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम आकृति मिश्रा है. वह मूलतः राजनांदगांव की रहने वाली थी. रायपुर में रहकर वह पढ़ाई कर रही थी. राहगीरों से दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने डंपर चालक की तालाश तेज कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में हेगा. इस तरह के हादसे रायपुर पुलिस की ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने की मुहिम को पीछे कर रहा है. इस मसले पर रायपुर पुलिस को गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details