कटिहारःबिहार के कटिहार में पुलिस हाजत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि दो शख्स साथ बैठे हैं, तभी अचानक एक की मौत हो जाती है. यह वीडियो उसी शराब तस्कर का बताया जा रहा है, जिसकी संदिग्ध मौत बीते दिनों पुलिस हाजत में हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्राणपुर थाने में तोड़फोड़ और हंगामा किया था. इस हंगामे में 10 पुलिस जवान और दो सब इंस्पेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए थे. वहीं अब युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा
सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर घटना में आया नया मोड़ः यह सीसीटीवी फुटेज जिले के प्राणपुर थाने ( Pranpur Police Station ) के पुलिस हाजत का है. यह वीडियो बीते 17 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति एक चादर पर जमीन पर बैठे हैं और आपस मे कुछ बात कर रहे हैं. कुछ देर सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन चंद मिनटों बाद दोनों में से एक व्यक्ति को सिर में चक्कर आ जाता है और वह कुछ देर के लिए सिर झुका लेता है. फिर एकाएक जमीन पर गश खाकर लुढ़क जाता है. जमीन पर गश खाकर गिरने वाला व्यक्ति शराब तस्करी का आरोपी प्रमोद बताया जा रहा है, जिसे प्राणपुर पुलिस ने 16 सितंबर को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.