कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम का नाम दुनियाभर में विख्यात है. एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटरों ने यहां चौको-छक्कों की बारिश की है. कई बड़े रिकॉर्ड भी इस स्टेडियम में बने हैं. अब इस ग्रीनपार्क स्टेडियम की मीडिया गैलरी में पहली बार लिफ्ट लगने जा रही है. इसका शुभारंभ भारतीय क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर करेंगे. बता दें कि कुछ सालों पहले खुद सुनील गावस्कर ने ही प्रशासन से इस लिफ्ट को लगवाने का अनुरोध किया था.
कानपुर के कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने कहा कि लिफ्ट का 70-80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. एक माह के अंदर लिफ्ट पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाएगी. इसके बाद सुनील गावस्कर को ग्रीनपार्क में आमांत्रित किया जाएगा और उनसे ही लिफ्ट का उद्घाटन कराएंगे. यह इच्छा, शहर के लाखों क्रिकेट और खेल प्रेमियों की भी है. लिफ्ट में एक बार में आठ लोग आ-जा सकेंगे. स्टेडियम का मीडिया गैलरी चौथे चल पर है. यहां अभी तक तक खिलाड़ी और अन्य लोगों सीढ़ियां चढ़कर जाते थे. अब लिफ्ट लगने से सभी को मीडिया गैलरी तक जाने में थोड़ी आसानी होगी.