श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम की 12 वर्षीय खानाबदोश लड़की अपने पालतू खरगोश की मदद से अपने परिवार की आजीविका चलाती है. 5वीं कक्षा की छात्रा मुमताज को पढ़ने और खेलने की उम्र में आय का जरिया ढूंढना पड़ा. अपने परिवार के बेहतर जीवन के लिए, मुमताज ने पर्यटकों के साथ फोटो लेने के लिए दो खरगोश पाल रखें हैं.
यहां आने वाले पर्यटक मुमताज के खरगोश के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं. मुमताज हर तस्वीर के लिए 10 रुपये लेती हैं, जिससे उनके परिवार की आजीविका चलती है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुमताज ने कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती हैं और डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहती हैं, लेकिन गरीबी के कारण वह शैक्षिक अवसरों से वंचित हो रही हैं.
मुमताज ने बताया कि उनके पिता श्रमिक थे और अच्छी तरह से परिवार की जरूरतों को पूरा कर रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से, पिछले सात वर्षों से खराब स्वास्थ्य के कारण वह काम नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण, मुमताज को पढ़ने और खेलने की उम्र में परिवार की आजीविका के लिए कमाने की सोचना पड़ा.
मुमताज के दो छोटे भाई और चार बहनें हैं. मुमताज परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं और पहलगाम के एक सरकारी मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं. मुमताज के पिता अब्दुल मजीद अवाना कई सालों से टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित हैं.