महिला ने किया डेढ साल की बच्ची का अपहरण सूरत: गुजरात के सूरत शहर में अपराधों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. हाल ही में महिधरपुरा इलाके में एक मजदूर परिवार की डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण हो गया है. अभी पुलिस बच्ची को ढुंढने के काम में लगी है. अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उधर, क्राइम ब्रांच की टीम भी महिला अपहरणकर्ता की तलाश में जुट गई है. बच्ची के अपहरण के बाद फुटपाथ पर रहने वाला मजदूर परिवार बेहद चिंतित है.
पुलिस की माने तो शारदाबेन नाम की महिला के पति की डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी. महिला फिलहाल अपने 5 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी के साथ फुटपाथ पर रहती है. बच्चों के पालन-पोषण के लिए वह दातुन बेचकर अपना गुजारा करती है, लेकिन डेढ़ साल की बेटी के अपहरण के बाद वह काफी चिंतित हो गई. उन्होंने इस संबंध में महिधरपुरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.
फरियादी शारदाबेन ने कहा कि जिस जगह दातुन बेचा जा रहा था, वहां पिछले दिनों से एक महिला उसके पास आती थी और इस महिला ने अपना नाम रेखा बताया था. रेखा नाम की यह महिला दिन भर वहां आती थी और शारदाबेन की बेटी के साथ खेलती थी और उसे पास के चाय नाश्ते की लॉरी में नाश्ता कराने भी ले जाती थी. शारदाबेन ने पुलिस को बताया कि, 21 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे रेखा आई.
उसने बताया कि रेखा उसकी डेढ़ साल की बेटी साथ खेल रही थी. इस बीच शारदाबेन रेखा से बेटी का ख्याल रखने के लिए कहकर बाथरूम चली गईं. जब शारदाबेन वापस आई तो रेखा उसकी बेटी को लेकर सड़क की ओर जा रही थी. उन्हें लगा कि वह उसकी बेटी को नाश्ता कराने ले जा रही हैं, लेकिन काफी देर तक रेखा बेटी को लेकर नहीं लौटी तो उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू कर दी.
इस केस में डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि, महिधरपुरा इलाके में फुटपाथ पर रहने वाली शारदाबेन ने कहा कि उनकी डेढ़ साल की बेटी का अपहरण कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. महिला की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. साथ ही सूरत क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की भी जांच की, जिसमें एक महिला बच्चे को ले जाती दिख रही है.
पढ़ें:Gujarat Family Shot In US: गुजरात के परिवार को यूएस में मारी गोली, पति की मौत, पत्नी और बेटी घायल
डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा है कि यह महिला पिछले 15 दिनों से उसके संपर्क में आई थी. वो औरत कौन है? शिकायतकर्ता के पास इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, इसलिए हम आगे की जांच के लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं. शिकायतकर्ता महिला फुटपाथ पर दातुन बेचने का काम करती है.