तिरुवनंतपुरम : केरल की एक अदालत ने मंगलवार को कोवलम से 2018 में लापता हुई लिथुआनियाई महिला पर्यटक के बलात्कार और हत्या के लिए दोषी ठहराए गए दो लोगों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने दोनों को जीवन भर सलाखों के पीछे रहने का निर्देश दिया. लोक अभियोजक (एसपीपी) जी मोहनराज ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि तिरुवनंतपुरम सत्र अदालत ने दो दोषियों उमेश और उदयन को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और धारा 376ए (बलात्कार की वजह से मौत या महिला का लगातार कोमा में रहना) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र 2022 आज से, 16 नए विधेयक पेश करने की सरकार की योजना
एसपीपी ने बताया कि धारा 376ए के तहत अपराध के लिए, अदालत ने दोषियों को अपने शेष जीवन के लिए जेल में रहने का आदेश दिया है और साथ ही कहा है कि दोषियों को कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए. एसपीपी ने कहा कि इसके अलावा, अदालत ने आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत अपराध के लिए दोनों को 10 साल और आईपीसी की धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) के तहत 20 साल की सजा भी सुनाई. अदालत ने दोनों पर अलग-अलग 1.6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
पढ़ें: गुजरात एग्जिट पोल को कांग्रेस ने नहीं दी तवज्जो, लेकिन पार्टी रणनीतिकारों की बढ़ी चिंता