दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेगासस व किसान मुद्दों पर अपने सदस्यों के बयानों का वीडियो किया जारी: विपक्ष - माकपा सरकार

राज्यसभा में विधेयकों पर चर्चा के दौरान पेगासस जासूसी विवाद एवं कृषि कानूनों पर चर्चा की विपक्ष की रणनीति के तहत तीन मिनट का वीडियो बनाया गया है. ताकि सरकार उनकी मांगों को सुने.

राज्यसभा
राज्यसभा

By

Published : Aug 8, 2021, 8:12 PM IST

नई दिल्ली :राज्यसभा में विधेयकों पर चर्चा के दौरान पेगासस जासूसी विवाद एवं कृषि कानूनों पर चर्चा की विपक्ष की रणनीति के तहत तीन मिनट का वीडियो बनाया गया है. ताकि सरकार उनकी मांगों को सुने, विपक्षी नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी.

रविवार सुबह राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के हैंडल से तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में अपील की गई है- श्रीमान् मोदी, आइए, हमारी बात सुनिए. विपक्षी दल के सूत्रों ने संकेत दिया कि पिछले कुछ सप्ताह से नेताओं ने अहसास किया है कि लोकसभा एवं राज्यसभा में व्यवधान पैदा करना ही काफी नहीं है, सदन के पटल पर किसान पेगासस एवं स्पाईवेयर जैसे शब्दों को दोहराना जरूरी है.

संसद में विधेयकों पर अपनी बातें रखने के दौरान ही ऐसे मुद्दों को उठाने की विपक्षी सांसदों की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर ओ ब्रायन ने कहा कि उनकी रणनीति सोची-समझी है.राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता ओ ब्रायन ने कहा, जब आधिकारिक माध्यमों से वंचित किया जा रहा हो तब यह आमजन तक पहुंचने का एक नया तरीका है.

सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा दिए गए बयान का बनाया गया वीडियो

इस वीडियो में सदन में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हुए नजर रहे हैं, हम पिछले 14 दिनों से जिस चर्चा की मांग कर रहे हैं, और भविष्य पर जिस पर चर्चा कर सकते हैं, आप उसे होने नहीं दे रहे हैं. आप अब उस विधेयक को पारित कर रहे हैं यदि आपमें साहस है तो पेगासस विवाद पर चर्चा शुरू कीजिए.

इस वीडियो में राकांपा की वंदना चव्हाण पेगासस मुद्दा उठाते हुए और सरकार पर लोगों की बातें नहीं सुनने का आरोप लगाती हुई नजर आ रही हैं. उसमें राजद के मनोज झा यह कहते हुए सुने जा रहे हैं. पेगासस हर व्यक्ति के घर में घुस गया हमें इस पर चर्चा करनी है.

इसे भी पढ़े-UNSC की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, शांति और समुद्री सुरक्षा पर होगी चर्चा

वीडियो में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा यह कहते हुए दिख रहे हैं कि यदि उनका माइक्रोफोन बंद नहीं किया जाए तो वह किसानों के मुद्दे पर बोलेंगे. माकपा सरकार पर संसदीय लोकतंत्र को चुराने का आरोप लगाती हुई नजर आ रही है. तृणमूल कांग्रेस संसद में भाषण की आजादी का मुद्दा उठाते हुए दिख रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details