हैदराबाद : इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट-2020 के नतीजे घोषित किए गए हैं. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट सिटीज मिशन के इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन के रूप में स्थान दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है. शहरों में इंदौर और सूरत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा.
इन शहरों को मिला ISCA के तहत स्मार्ट शहरों की सूची में स्थान - smart city list
इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट-2020 के तहत 100 स्मार्ट सिटीज में ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में सूरत और इंदौर ने बाजी मारी है. राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. मध्य प्रदेश को पहला और तमिलनाडु को दूसरा रनर अप चुना गया है. पढ़ें विस्तार से...
स्मार्ट शहरों की सूची
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअली हुए कार्यक्रम में सबसे बेहतर शहरों को अवॉर्ड दिए. 2019 में सूरत स्मार्ट सिटीज में इकलौता विजेता था. इस बार उसे यह अवॉर्ड इंदौर के साथ बांटना पड़ा है.
निम्न टेबल में इंडिया स्मार्ट अवार्ड सिटी कॉन्टेस्ट-2020 के विजेता शहरों के नाम दिए गए हैं.