देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का महाभारत जीतने के लिए बीजेपी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के प्रचार को मारक धार देंगे.
बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट: इसके साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के नाम भी प्रमुख चुनाव प्रचारकों में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी प्रदेश की 70 सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने हरीश रावत को बताया कन्फ्यूज, बोले- कांग्रेस ने उन्हें काफी पीछे धकेल दिया
उत्तराखंड के ये नेता करेंगे बीजेपी का प्रचार: इनके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत जैसे उत्तराखंड के दिग्गज बीजेपी नेता भी चुनाव प्रचार को नए आयाम देंगे.
चुनाव प्रचार में विविधता लाने के लिए बीजेपी ने प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सांसद अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बलराज पासी को भी उत्तराखंड चुनाव के महाभारत में स्टार प्रचारक के रूप में उतारा है.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव बना बीजेपी की नाक का सवाल, उत्तराखंडी टोपी लगाए पहाड़ियों के द्वार पहुंचे शाह
सतपाल महाराज के प्रचार पर बीजेपी को भरोसा: बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है वो थोड़ा चौंकाने वाली भी है. पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों में से सिर्फ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. फिलहाल बाकी मंत्रियों को इस सूची में जगह नहीं मिली है. उम्मीद है कि बीजेपी प्रचारकों की एक और लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें बाकी मंत्रियों में से कुछ के नाम शामिल होंगे.