दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में क्रिसमस और नए साल पर 543 करोड़ रुपये की बिकी शराब - 543 Crores Liquor

Record Liquor sale : केरल में क्रिसमस और नए साल के जश्न में खूब शराब बिकी. यहां 543 करोड़ रुपये की शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई. 22 से 31 तारीख तक की 10-दिवसीय बिक्री को क्रिसमस और नए साल की बिक्री माना जाता है. Liquor sale in Christmas and New Year in Kerala.

Liquor worth Rupees 543 Crores
Liquor worth Rupees 543 Crores

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 7:25 PM IST

तिरुवनंतपुरम: क्रिसमस और नए साल के दौरान केरल में बेवको आउटलेट्स के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ते हुए 543.13 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. पिछले साल 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच दस दिनों में यह आंकड़ा 516.26 करोड़ रुपये था.

बेवको ने नए साल की पूर्व संध्या पर 94.54 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक एक दिवसीय बिक्री का एक और रिकॉर्ड भी बनाया, क्योंकि पिछले साल यह 93.33 करोड़ रुपये थी. 30 दिसंबर को इसकी कमाई 61.91 करोड़ रुपये रही. 2022 दिसंबर 30 को इसने 55.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 31 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के पावर हाउस रोड आउटलेट पर सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई. यहां 1.02 करोड़ रुपये की शराब बिकी.

क्रिसमस के दिन भी बेवको ने रिकॉर्ड सेल दर्ज की. 24 दिसंबर को बेवको ने पूरे राज्य में 70.73 करोड़ रुपये की शराब बेची. 22 और 23 दिसंबर को इसने अपने आउटलेट के माध्यम से 84.04 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री की.

22 से 31 तारीख तक की 10-दिवसीय बिक्री को क्रिसमस और नए साल की बिक्री माना जाता है. कुल एकत्रित 543.13 करोड़ रुपये का 90 प्रतिशत सरकारी खजाने में जाएगा क्योंकि शराब कर 250 प्रतिशत से अधिक है. इस तरह राज्य सरकार को इस त्योहारी सीजन में करीब 490 करोड़ रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें

केरल सरकार ने विदेशी शराब पर 4% सेल्स टैक्स बढ़ाने को दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details