दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन से दो दिन पहले बिकी 854 करोड़ की शराब - तमिलनाडु में पूर्ण पाबंदी

राज्य विपणन निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दो दिन पहले ही करीब 854 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शनिवार को जहां 426 करोड़ की शराब बिकी. वहीं, रविवार को 428.69 करोड़ की बिक्री हुई.

TN liquor sales reached Rs 854 crores in 2 days
लॉकडाउन से दो दिन पहले शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

By

Published : May 10, 2021, 3:29 PM IST

Updated : May 10, 2021, 3:35 PM IST

चेन्नई :देश में कोरोना महामारी चरम पर है. हर दिन कोरोना संक्रमितों और उससे होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लागू है. वहीं, तमिलनाडु में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है.

बता दें, राज्य में लॉकडाउन से पहले पीने के शौकीनों ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं शराब की खपत की. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में पूर्ण पाबंदी से दो दिन पहले लोगों ने करीब 854 करोड़ की शराब की खरीद की. राज्य विपणन निगम ने यह जानकारी दी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में दो सप्ताह के लिए पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. लॉकडाउन लागू होने से जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की तरफ से संचालित होने वाली शराब की दुकानें भी रहेंगी, लेकिन पीने के शौकीन लोगों ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए.

राज्य विपणन निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दो दिन पहले ही करीब 854 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शनिवार को जहां 426 करोड़ की शराब बिकी. वहीं, रविवार को 428.69 करोड़ की बिक्री हुई.

पढ़ें:तमिलनाडु में 14 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा

इससे पहले तमिलनाडु में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सीएम स्टालिन ने 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पर पाबंदी रहेगा. बता दें, तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 197 रोगियों की मौत हुई थी.

Last Updated : May 10, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details