चेन्नई :देश में कोरोना महामारी चरम पर है. हर दिन कोरोना संक्रमितों और उससे होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लागू है. वहीं, तमिलनाडु में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है.
बता दें, राज्य में लॉकडाउन से पहले पीने के शौकीनों ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं शराब की खपत की. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में पूर्ण पाबंदी से दो दिन पहले लोगों ने करीब 854 करोड़ की शराब की खरीद की. राज्य विपणन निगम ने यह जानकारी दी है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में दो सप्ताह के लिए पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. लॉकडाउन लागू होने से जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की तरफ से संचालित होने वाली शराब की दुकानें भी रहेंगी, लेकिन पीने के शौकीन लोगों ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए.