गोपालगंजःबिहार में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Bihar) के लिए तस्कर नए-नए तरकीब अपना रहे हैं, लेकिन तस्करों का यह जुगाड़ अक्सर ही पुलिस के सामने बेकार हो जाते हैं. गोपालगंज में ऐसे ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो शरीर में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःGaya News: शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार
यूपी से शराब ला रहे तस्कर गिरफ्तार : मामला जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुटी गांव के पास का है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार को रोका. तलाशी लेने पर उसके शरीर में टेप से चिपकार कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए. गिरफ्तार तस्करों की पहचान ऊचकागांव थाना क्षेत्र के पकड़ी श्रीकांत गांव निवासी स्व. रामायण राय के 40 वर्षीय बेटा प्रदीप राय और उसी गांव के निवासी स्व. हरिहर साह के 37 वर्षीय बेटा टुनटुन साह के रूप में की गई.
शरीर को बनाया 'शराब की टंकी' : दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करी धड़ल्ले से जारी है. हालांकि उत्पादन और पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है, फिर भी तस्करों में खौफ नहीं है. कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है दोनों तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहा था. दोनों शराब तस्कर के पास से पुलिस ने 56 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की है.
"वाहन जांच के दौरान दो शराब तस्कर को पकड़ा गया है. दोनों के पास से 56 पीस देसी शराब बरामद की गई है. दोनों शराब तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है."-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक