दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू के रिहायशी इलाकों में न खुलें शराब की दुकानें : पूर्व उप मुख्यमंत्री - न खुलें शराब की दुकानें

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि उन्होंने नई आबकारी नीति के बारे में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी से बात की है. ज्ञात हो कि नई आबकारी नीति को लेकर जम्मू-कश्मीर में काफी विरोध जारी है.

Liquor
Liquor

By

Published : Jun 15, 2021, 11:18 PM IST

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र सरकार लगातार नए कानून लागू कर रही है. जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार के अभाव में इन कानूनों को लागू किया जा रहा है. हाल ही में एक नई आबकारी नीति बनाई गई है, जिसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में लोग एक सप्ताह से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं.

इस संबंध में ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार को मंदिरों के शहर जम्मू के रिहायशी इलाकों में शराब की नई दुकानें खोलने के पक्ष में नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-तीरथ सिंह रावत और ममता बनर्जी को छोड़नी पड़ सकती है सीएम की कुर्सी ? जानिए वजह

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा जायज है. पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में जम्मू-कश्मीर के लोगों के समर्थन से अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details