श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र सरकार लगातार नए कानून लागू कर रही है. जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार के अभाव में इन कानूनों को लागू किया जा रहा है. हाल ही में एक नई आबकारी नीति बनाई गई है, जिसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में लोग एक सप्ताह से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार को मंदिरों के शहर जम्मू के रिहायशी इलाकों में शराब की नई दुकानें खोलने के पक्ष में नहीं होना चाहिए.