दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Liquor sale in Himachal: न्यू ईयर के जश्न में खूब छलका जाम, 1 हफ्ते में 50 करोड़ की शराब गटक गए लोग - himachal pradesh news

कोरोना की चौथी लहर की सुगबुगाहट के बीच हिमाचल में नये साल पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया. क्रिसमस से न्यू ईयर तक प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक थे. वहीं, आपको बता दें कि इन 6 दिनों में लोगों ने खूब शराब पी. आंकड़ों पर नजर डालें तो 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लोगों ने 21 लाख से ज्‍यादा शराब की बोतलें गटक ली. (Liquor sale in Himachal)

Liquor sale in Himachal
Liquor sale in Himachal

By

Published : Jan 4, 2023, 5:51 PM IST

शिमला:हिमाचल में न्यू ईयर के जश्न में लोग जमकर शराब पी गए. आखिरी छह दिनों में ही लोगों ने 21 लाख से ज्यादा शराब की बोतलें गटक डाली. करीब 50 करोड़ की शराब इस दौरान हिमाचल में बिकी है. हिमाचल में न्यू ईयर मनाने के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे, जाहिर है कि इनके आने से हिमाचल में शराब की खपत बढ़ी है. हिमाचल में क्रिसमस के बाद से लेकर नए साल की संध्या तक 21 लाख से ज्‍यादा शराब की बोतलें लोग गटक गए. 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लोगों ने जश्न में लाखों बोतलें उड़ा डाली. इनमें से देसी शराब की 11,67,405 बोतलें, जबकि अंग्रेजी शराब की 6,69,383 बोतलें शामिल हैं. इसके अलावा 2,76,795 बोतलें बीयर की लोग गटक गए. इस शराब की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. (Liquor sale in Himachal)

होटलों और रेस्टोरेंट में रखे गए थे विशेष पैकेज:न्यू ईयर पर आने वाले सैलानियों के लिए कारोबारियों ने स्पैशल पैकेज दिए थे. इसमें खाने-पीने के साथ ही शराब भी शामिल थी. सैलानियों को शराब पर छूट भी दी गई, ऐसे में लोगों ने जमकर शराब पी. हिमाचल में सैलानी क्रिसमस के लिए आना शुरू हो जाते हैं और इसके बाद सैलानियों का लगातार फ्लो बढ़ जाता है. न्यू ईयर के लिए तो शिमला, मनाली, धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की हुजूम उमड़ता है. (Liquor sale in Himachal on new year)

आम दिनों से काफी ज्यादा शराब इस दौरान बिकी:साल के आखिरी दिनों में आम दिनों की तुलना में शराब अधिक बिकी. छह दिनों की शराब की बिक्री को देखें तो यह आम दिनों की तुलना में ज्यादा है. 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक औसतन रोजाना 3.5 लाख बोतलें शराब की बिकी. अबकी बार प्रदेश में क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक बड़ी संख्या में सैलानी आए. इस तरह पहाड़ों पर जश्न चलता रहा. होटलों से लेकर विभिन्न, बार और ठेकों में खूब शराब उड़ी. हर साल की तरह इस बार भी सरकार की ओर से शराबियों के लिए पूरी तरह से ढील दी गई. इस बार 2 जनवरी तक होटल और ढाबे 24 घंटे खोलने की इजाजत सरकार ने दी थी. इसके चलते शराब खूब बिकी और महज छह दिनों में ही लोग करीब 50 करोड़ की शराब पी गए. पीने वालों में सैलानी तो थे ही, हिमाचल के लोग भी इसमें पीछे नहीं रहे.

हिमाचल में हर साल बिकती है 2000 करोड़ की शराब:हालांकि देश के कुछ राज्यों ने शराबबंदी जैसे कदम उठाए हैं, लेकिन आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए हिमाचल सरकार को शराब की बिक्री से राजस्व अर्जित करना पड़ रहा है. हिमाचल में हर साल 1829 करोड़ रुपये की शराब बिकती है. हिमाचल में शराब की सालाना खपत नौ करोड़ बोतलों की है. इस तरह से यदि एक महीने का हिसाब लगाएं तो हिमाचल में हर माह 75 लाख और प्रति दिन के नजरिए से देखें तो यहां लोग ढाई लाख बोतलें शराब की पी जाते हैं.

हिमाचल में शराब की 2500 दुकानें:हिमाचल में इस समय शराब की करीब 2500 दुकानें हैं जिनके जरिए शराब की बिक्री होती है. इनमें अलग-अलग लाइसेंस के आधार पर शराब की बिक्री की जाती है. प्रदेश में देसी शराब की सबसे अधिक दुकानें हैं. इनकी संख्या 1700 के करीब है. इसके अलावा 370 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं. हर शराब दुकान पर औसतन 130-150 शराब की बोतलें हर दिन बिकती हैं ये वो आंकड़े हैं, जो वैध माने जाते हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ग्रामीण लोकल शराब निकालते हैं, जो गुपचुप तरीके से स्थानीय स्तर पर बेची जाती है. (2500 liquor shops in Himachal)

ये भी पढ़ें:Manali Winter Carnival: हिमाचली स्टार कलाकारों के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या, खूब थिरके दर्शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details