दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा! - liquor mafia

पश्चिम बंगाल से बिहार में नकली शराब सप्लाई करने वाला शराब माफिया मुर्शीद आलम गिरफ्तार हो गया है. वह बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था. मुर्शीद ममता बनर्जी की पार्टी का नेता बताया जाता है.

eatv bharat
नकली शराब सप्लाई करने वाला शराब माफिया मुर्शीद आलम गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2021, 2:17 AM IST

पटनाःदूसरे प्रदेशों से शराब की खेप को बिहार भेजने में बड़े माफियाओं का हाथ होने को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. सवाल यह भी कि आखिर प्रदेश में पकड़े जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप (Liquor Smuggling In Bihar) का जिम्मेदार कौन है और इसे लेकर सरकार क्या कर रही है. इन्हीं सवालों का जवाब देता एक मामला पूर्णिया से सामने आया है. जहां, दूसरे प्रदेशों से बिहार में शराब तस्करी करने का आरोपी बंगाल का टीएमसी नेता गिरफ्तार (TMC leader arrested In Bihar) हुआ है.

दरअसल, बंगाल से शराब तस्करी करने वाले मो. मुर्शीद को मद्य निषेध विभाग एवं पूर्णिया पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार ( Mohamed Murshid arrested in Bihar) कर लिया. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. मुर्शीद दालकोला में शराब की फैक्ट्री संचालित कर सूबे के कई जिलों में देशी-विदेशी शराब की आपूर्ति करता था.

शराब तस्करी के मामले में बंगाल का टीएमसी नेता गिरफ्तार.

मद्य निषेध विभाग के डीएसपी ओम प्रकाश सिंह कई महीने से उसकी गतिविधि पर नजर रख रहे थे. पूर्णिया एसपी दयाशंकर के निर्देश पर गठित टीम ने उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया. बता दें कि मुर्शीद के खिलाफ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा सुपौल मधेपुरा, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, बांका लखीसराय जिले में कई मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक दालकोला रेलवे स्टेशन के पास नकली शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाला मुर्शीद दालकोला टीएमसी का स्थानीय नेता है. नकली शराब का कारोबार कर वह पार्टी को चंदा के रूप में मोटी रकम अदा करता था. उसकी फैक्ट्री में हर दिन पांच से दस ट्रक नकली शराब कई ब्रांड के तैयार की जाती थी, फिर उसे सीमावर्ती जिलों सहित सूबे के कई जिलों में शराब तस्करों को आपूर्ति कर उसे खपाने का काम किया जाता था.

ये भी पढ़ें- बिहार में बंदी के 5 साल बाद भी नहीं थमा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

मुर्शीद ने फैक्ट्री के पास पचास से अधिक बांग्लादेशी परिवारों को बसा रखा था, जो ना केवल फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करते थे बल्कि फैक्ट्री को संरक्षण भी देते थे. इसी कारण उसके ठिकानों की जानकारी रहते हुए भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती थी. बहरहाल, पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार मुर्शीद आलम से पूछताछ जारी है.

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर की गई हाईलेवल मीटिंग और फिर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दोबारा दिलाई गई शपथ के बाद शराब के मामलों पर नकेल कसने के मामलों में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. हाल ही में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों से बिहार में शराब सप्लाई करने वाले ऐसे सैकड़ों लोगों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details