निवाड़ी/भोपाल।मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हुए राजधानी की शराब दुकान पर पत्थर चलाकर सियासी तूफान खड़ा कर देने वाली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर शराब के मुद्दे पर मैदान में उतर गई हैं. सप्ताह भर पहले उमा भारती रात को राजधानी के होशंगाबाद रोड पर स्थित आशिमा मॉल के सामने बनी शराब की दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाकर बैठ गईं और उन्होंने यहां जमा भीड़ से महिलाओं को होने वाली समस्या पर चिंता जताई. उमा भारती ने कहा था कि वे अब दुकान पर पत्थर नहीं चलाएंगी, क्योंकि पत्थर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए आज उमा भारती ने ओरछा में शराब की दुकान पर गोबर फेंका है.
उमा भारती ने ओरछा में शराब की दुकान पर फेंका गोबर अयोध्या के बराबर पावन मानी जाने वाली ओरछा नगरी: उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मुझे जानकारी हुई कि झांसी से ओरछा की तरफ आते हुए ओरछा के प्रमुख द्वार पर ही देशी एवं विदेशी शराब की बहुत बड़ी दुकान है, तो मैंने इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार रखने वाले सभी लोगों को तुरंत ही सूचना दे दी थी कि यह अनैतिक है एवं अधर्म है. मुझे आज तो एक और दुखद जानकारी हुई कि अयोध्या के बराबर पावन मानी जाने वाली ओरछा नगरी में जब रामनवमी पर दीपोत्सव हुआ, पांच लाख दिये जले, मुख्यमंत्री जी थे तथा मैं भी थी, तब भी यह शराब की दुकान उस पावन दिन पर भी खुली हुई थी'.
उमा भारती ने शराब की दुकान पर छिड़का गोबर: उमा भारती ने लिखा कि आज जब मैंने कुछ लोगों से पूछा कि यह आपकी कैसी रामभक्ति है, जिसमें राम नगरी के दरवाजे पर ही आते जाते पर्यटकों को शराब पीने का आव्हान किया जा रहा है, तो मुझे जो जानकारी मिली वह दुखद है कि हमारी विचारधारा से जुड़े हुए सभी संगठन के लोगों ने यहां इस दुकान को बंद करने के लिए धरने प्रदर्शन किए हैं. फिर भी दुकान खुल गई, रामनवमी पर भी खुली हुई थी, आज भी खुली हुई है. मुझे अपने आप पर शर्म आ रही है, इसलिए पवित्र गौशाला की गाय का थोड़ा सा गोबर मैंने शराब की दुकान पर छिड़क दिया है, अब मैं भोपाल पहुंचकर इस विषय पर आप सब से संपर्क करूंगी.
पुलिस का बयान: उमा भारती ने कहा कि यह शर्मनाक है कि हमारी विचारधारा से जुड़े संगठनों के विरोध के बावजूद दुकान अभी भी खुली है. इससे पहले मार्च में भारती भोपाल के आजाद नगर इलाके में एक शराब की दुकान में घुस गई थी और वहां एक शेल्फ पर रखी शराब की बोतलों पर पथराव कर दिया था. इस बीच, ओरछा थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि शराब की दुकान उसी स्थान पर स्थित है जहां इसकी मंजूरी मिली थी. उन्होंने कहा कि गाय का गोबर फेंकने के बाद शराब ठेकेदार ने दुकान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया.
चालू वित्त वर्ष में, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति के तहत होम बार स्थापित करने की अनुमति दी है और शराब के खुदरा मूल्य में 20 प्रतिशत की कमी की है. (Uma Cow Dung News Orchha) (MP Government Excise Policy) (Shivraj on Liquor Ban in MP)