रायपुर:छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई झारखंड तक पहुंच गई है. ईडी ने झारखंड के उत्पाद सचिव और आबकारी आयुक्त को नोटिस दिया था. ईडी के नोटिस के बाद अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार को उत्पाद सचिव विनय चौबे रायपुर पहुंचे. उनके साथ झारखंड के आबकारी आयुक्त करण सत्यार्थी भी थे. दोनों अफसर फ्लाइट से रायपुर पहुंचे थे. उसके बाद शनिवार सुबह 11 बजे वह ईडी ऑफिस पहुंचे. यहां दोनों अफसरों से ईडी ने घंटों पूछताछ की है. ईडी ने देर रात दोनों अफसरों को छोड़ा.
लंबी चली ईडी की पूछताछ :झारखंड के दोनों अफसर सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे. दोनों को शाम 4 बजे तक ईडी ने ऑफिस में ही बैठाकर रखा. शाम 4 बजे के बाद इन अफसरों से पूछताछ शुरू हुई है, जो रात 10 बजे तक चली. इसके बाद दोनों अफसरों को ईडी ने जाने दिया है. इन अफसरों के अलावा दो और व्यक्ति रायपुर पहुंचे थे, जो ईडी दफ्तर के बाहर सुबह 11 बजे से पार्किंग में कार में ही बैठे रहे. हालांकि दोनों व्यक्ति कौन हैं, यह स्पष्ट नही हो पाया है. बताया जा रहा है कि, पूछताछ पूरी होने के बाद उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे होटल हयात गए. वहीं करण सत्यार्थी कॉफी हाउस गए. उसके बाद दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह फ्लाइट से दोनों अफसर वापस लौट गए. वहीं इन अफसरों के साथ पहुंचे दो अन्य व्यक्ति बस में सवार होकर रवाना हुए हैं.