नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस (black fungus) के उपचार के लिए 61,120 लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त शीशियां उपलब्ध करा दी हैं.
इस बारे में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा (D.V Sadananda Gowda) ने घोषणा करते हुए बताया कि ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग किए जाने वाले लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियों को आज सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आवंटित किया गया है.