दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र ने ब्लैक फंगस से निपटने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दी दवा की 61,120 शीशियां

ब्लैक फंगस (black fungus) से निपटने के लिए केंद्र ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आज लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 61,120 शीशियां उपलब्ध करा दी हैं. इससे पहले ब्लैक फंगस को कई राज्यों ने महामारी घोषित कर दिया था.

डी.वी. सदानंद गौड़ा
डी.वी. सदानंद गौड़ा

By

Published : Jun 23, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस (black fungus) के उपचार के लिए 61,120 लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त शीशियां उपलब्ध करा दी हैं.

इस बारे में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा (D.V Sadananda Gowda) ने घोषणा करते हुए बताया कि ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग किए जाने वाले लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियों को आज सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आवंटित किया गया है.

यह भी पढ़ें-ब्लैक फंगस : इंदौर के अस्पताल में 40 दिन के भीतर 49 मरीजों ने तोड़ा दम

उन्होंने यह भी बताया कि अब तक देश भर में लगभग 7.9 लाख शीशियों का आवंटन किया जा चुका है, जिससे ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. बता दें कि इससे पहले देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मरीजों के मिलने के बाद इसे महामारी घोषित कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details