दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात की सड़कों पर सैर करती दिखी शेरनियां, वीडियो हुआ वायरल - रास्तों पर टहलती दिखीं शेरनियां

गुजरात के अमरेली जिले के राजुला हाईवे पर कल देर रात पांच शेरनियां घुमते हुए दिखाई दीं. स्थानीय लोगों ने टहलती हुई शेरनियों का वीडियो बना लिया, जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अमरेली के रास्तों पर टहलती दिखीं शेरनियां
अमरेली के रास्तों पर टहलती दिखीं शेरनियां

By

Published : Jul 6, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 7:10 PM IST

अहमदाबाद :ऐसा प्रतीत होता है कि गीर के शेरनियों को अब गुजरात का राजुला जिला पसंद आ गया है. दरअसल, गुजरात के राजुला-अमरेली-पिपावाव हाईवे पर अचानक एक साथ पांच शेर सड़क पर टहलते हुए नजर आए. शेरनियों के इस झुंड को देख के स्थानिय लोग एकत्र हो गए और वीडियो बनाने लगे. शेरनियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

इस घटना को लेकर शेत्रुन्जी रेन्ज के डेप्युटी फोरेस्ट कन्सर्वेटर निशा राज ने ईटीवी भारत के साथ टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि राजुला और जाफराबाद की तीन शेरनियों को रेडियो कोलर ट्रेकरके माध्यम से सुरक्षित निकाला गया था.

अमरेली के रास्तों पर टहलती दिखीं शेरनि

पढ़ें - ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी, हासिल किया मुकाम

बता दें कि पिछले कई सालों से 30 शेरों का समूह राजुला के आस-पास के इलाकों में बसा है, जिस के चलते देर रात इस इलाके में शिकार के लिए निकले शेरों का दिखाई देना एक आम बात हो गई है. जानकारों का मानना है की इस इलाके का तापमान ठंडा है, जिस के चलते शेरों को यह इलाका काफी पसंद आ रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details