दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में गिर के जंगल के में मृत मिले शेर और मादा शावक - गुजरात में गिर के जंगल

गुजरात के गिर जंगल (Gir forest of Gujarat) के विभिन्न हिस्सों में एक वयस्क नर शेर और एक मादा शावक मृत पाए गए हैं. वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

file photo
फाइल फोटो

By

Published : Feb 16, 2022, 7:43 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में गिर (Gir forest of Gujarat) के जंगल के अलग-अलग हिस्सों में शेर और मादा शावक मृत पाए गए हैं. जूनागढ़ वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डीटी वासवदा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मादा शावक को एक अन्य शेर ने मार डाला. सीसीएफ ने कहा कि बुधवार को पोस्टमॉर्टम करने के बाद नर शेर की मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- VIDEO : शेर के ऊपर कुत्ते ने किया हमला, हैरान हो गए लोग

वासवदा ने कहा कि वन विभाग के फील्ड स्टाफ ने गिर-सोमनाथ जिले के मानेकपुर गांव के पास के जंगलों में मंगलवार को पैदल गश्त के दौरान लगभग डेढ़ साल की उम्र के शावक को मृत पाया. यह इलाका गिर-पूर्व संभाग के अंतर्गत आता है. वासवदा ने कहा कि वन अधिकारियों को मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबर्डी पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पुष्टि की कि शावक की मौत दूसरे शेर से लड़ाई के दौरान लगी चोटों के कारण हुई.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details