बागलकोट:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह 'दंगों की चपेट में रहेगा.' शाह ने कहा कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास रिवर्स गेयर में चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर आपस में जुझ रही है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि इस बार फिर आएगी भाजपा की सरकार, बिना वजह लड़ाई क्यों.
उन्होंने जिले के तेराडाला निर्वाचन क्षेत्र के रबाकवी शहर में भाजपा उम्मीदवार की ओर से एक प्रचार सभा को संबोधित किया. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जीतना है, अमित शाह ने मंत्री मुरागेश निरानी, गोविंदा करजोला, जगदीश गुड़ागुन्टी, सिद्दू सावदी को मंच पर बुलाकर लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की. कहा कि मोदी के हाथ को मजबूत करने की जरूरत है.येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में राज्य में काफी विकास हुआ है. बहुत अनुदान आया है. कांग्रेस की सरकार आई तो विकास रिवर्स गियर में चला जाएगा. शाह ने आलोचना की कि अगर कांग्रेस आई तो दंगे होंगे और विकास पर ब्रेक लगेगा.
वहीं, कर्नाटक सरकार के आंतरिक आरक्षण का बचाव करने वाले अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने सभी समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाकर लोगों का भला किया है. उन्होंने कहा कि हमने सामाजिक न्याय देखा है. कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों के लिए आरक्षण वापस लाएंगे. शाह ने कहा कि हमारे दो नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्हें सामने रखकर चुनाव जीतना चाहते हैं.
शाह ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा लिंगायतों का अधिक से अधिक अपमान किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल का भी अपमान किया गया और उन्हें बाहर कर दिया गया. शाह ने राज्य और देश में डबल इंजन की सरकार लाने के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की.