प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के डेढ़ महीने बाद एक दूसरे अधिवक्ता को उसी अंदाज में मारने की धमकी देकर माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने पीड़ित वकील की शिकायत पर करेली पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाहुबली अतीक अहमद को एक तरफ जान का खतरा सता रहा है, वो जगह जगह अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. वहीं दूसरी तरफ उसके गुर्गे रंगदारी मांगने और धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी तरह का एक मामला अतीक अहमद के गढ़ प्रयागराज में सामने आया है. जहां पर एक अधिवक्ता ने अतीक अहमद के गुर्गे इरशाद अली उर्फ पुल्लु और असाद व चार अज्ञात की शिकायत की है.
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता वकार अहमद ने अतीक अहमद के गुर्गे इरशाद अली और पुल्लु के साथ चार अज्ञात लोगों के खिलाफ करेली थाने में केस दर्ज करवाया है. अधिवक्ता का आरोप है कि वो बुधवार 5 अप्रैल की शाम को अपने भाई के साथ करेली थाना क्षेत्र के बीरमपुर इलाके में गए थे. जहां पर वो अपने रिश्तेदार के द्वारा खरीदे हुए प्लॉट पर जाकर खड़े थे. उसी जगह पर आकर इरशाद उर्फ पुल्लु ने उसे धमकाया और 10 लाख की रंगदारी देने को कहा. इनकार करने पर सिर में तमंचा लगा दिया और गोली मारने की धमकी दी.
इस दौरान पुल्लु ने इंटरनेट कॉलिंग करके वाट्सएप पर शातिर बदमाश असाद से अधिवक्ता की बात करवाई. फोन पर असाद ने धमकी भरे अंदाज में रकम देने की बात कही और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. साथ ही पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उसको 10 लाख रुपये न देने पर उमेश पाल की तरह मारने की धमकी दी गई है.
अतीक अहमद के गुर्गे के नाम पर धमकी दिए जाने के मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिवक्ता वकार ने आरोप लगाया है कि उसके साले की 8 लाख की जमीन के बदले दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है.
अतीक के गुर्गे के खिलाफ भले ही अधिवक्ता ने केस दर्ज करवा दिया है. लेकिन, उसने अपनी तहरीर और मीडिया से बातचीत के दौरान सीधे तौर पर अतीक अहमद का नाम नहीं लिया. उसका कहना था कि बाहुबली का नाम लेकर उसे अपना हाल उमेश पाल की तरह नहीं करवाना है. वकार अतीक गैंग से काफी भयभीत है. उसने कहा कि वो लोग जेल के अंदर से कुछ भी करवा सकते हैं. इतना कुछ होने के बावजूद जब अतीक अहमद के गुर्गों के अंदर कानून का डर नहीं बन पाया है तो वो कुछ भी करवा सकते हैं. इसलिए पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के फरार भाई की संपत्ति होगी कुर्क, नोटिस चस्पा