प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम को एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दोनों की मौत के बाद उनके आपराधिक इतिहास और शौक को लेकर नए सिरे से चर्चाएं होने लगी हैं. पिता अतीक अहमद की तरह असद भी महंगी कारों का शौकीन था. असद की करोड़ों की कार टोयोटा लैंड क्रूजर उसके घर के पीछे टीन शेड में धूल फांक रही है.
बता दें कि एक दौर में बाहुबली अतीक अहमद महंगे असलहे, घोड़े और कुत्तों के साथ महंगी कारों का भी शौकीन हुआ करता था. पिता के रास्ते पर चलने वाले बेटे असद के भी शौक काफी महंगे थे. असद भी महंगी बाइक और कार का शौकीन था. अक्सर जो भी कार मार्केट में नई आती थी, वह कुछ ही दिनों में उसकी गैरेज नें नजर आती थी. अतीक अहमद शौक के लिए महंगे कार खरीदा करता था. उसके बेटे असद के शौक भी ऐसे ही थे. उसने टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीद रखी थी. इसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा की है.