अहमदाबाद/वडोदरा : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से एंटीबॉडी खराब कोशिकाओं पर नियंत्रण रखती है, उसी तरह सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह देश विरोधी ताकतों पर नजर रखे. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र में 'कट्टरपंथ रोधी प्रकोष्ठ' बनाने संबंधी वादे का समर्थन करते हुए यह कहा.
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था. घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने तथा संभावित खतरों और भारत विरोधी ताकतों एवं आतंकी संगठनों के ‘स्लीपर सेल’ की पहचान करने तथा उन्हें खत्म करने के लिए एक 'एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल' (कट्टरता रोधी प्रकोष्ठ) बनाने का वादा किया था. नड्डा ने कहा कि देश और समाज के खिलाफ काम करने वाली ताकतों पर नजर रखना सरकार की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा, 'मानव शरीर में जिस तरह से एंटीबॉडी खराब कोशिकाओं पर नियंत्रण रखती है, वैसे ही सरकार की जिम्मेदारी देश में राष्ट्र विरोधी ताकतों पर नियंत्रण रखना है.' यूसीसी के संबंध में नड्डा ने कहा कि यह पार्टी के लिए एक राष्ट्रीय मुद्दा है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, 'देश के संसाधन और उसकी जिम्मेदारियां सभी के लिए समान हैं. इसलिए, यूसीसी एक स्वागत योग्य कदम है. हम अधिक से अधिक राज्यों में यूसीसी लागू करना चाहते हैं.'
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के बारे में पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करती है. उन्होंने कहा, 'दिवंगत डॉ (एपीजे) अब्दुल कलाम भाजपा के समर्थन से (भारत के) राष्ट्रपति बने, फिर केंद्र की (नरेंद्र) मोदी सरकार ने मुस्लिम राज्यपालों को भी नियुक्त किया. इसलिए, हम 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत का पालन करते हैं, और चुनाव में टिकट विशुद्ध रूप से जीत की संभावना के आधार पर दिए जाते हैं.'