भोपाल : मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार नाबालिग सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गये।.इनमें से पांच लोगों की मौत सोमवार को हुई, जबकि सात लोगों की मौत रविवार को हुई.
राजनगर पुलिस थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर छतरपुर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर खजवा गांव के एक खेत पर बनी झोपड़ी पर बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भग्गू पटेल (55), उसके बेटे दिनेश पटेल (28) और विनोद पटेल (24) के रूप में की गई है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेजा दिया है.
वहीं, दतिया से मिली सूचना के अनुसार, दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा में दो नाबालिग बहनों की सोमवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
जिगना थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिमोहन यादव ने बताया कि दतिया जिले के सनोरा गांव में स्थित माता के मंदिर पर आज दोपहर प्रियंका परिहार (17) और उसकी छोटी बहन प्रतीक्षा परिहार (10) खेल रहीं थी. इसी बीच बादल के कड़कने और तेज बारिश होने की वजह से दोनों बच्चियां मंदिर पर स्थित एक पेड़ के नीचे दुबक गई. इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, बिजौली थाना प्रभारी केपीएस यादव ने बताया कि रविवार शाम को ग्वालियर जिले के बिजौली क्षेत्र के सुनारपुरा गांव में मवेशी चरा रहे हाकिम आदिवासी (24) एवं रवि (10) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो अन्य व्यक्ति शोभाराम और दुर्गाराम झुलस गए, जिन्हें तुरंत ग्वालियर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.