दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में बिजली गिरने से चार मरे, दो झुलसे - Odisha Nuapada lightning

ओडिशा के नुआपड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए.

ओडिशा
ओडिशा

By

Published : Jun 19, 2022, 9:43 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के नुआपड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना उस समय हुई जब जिले के मल्लिकामुंडा गांव में मकान निर्माण कार्य में लगे छह लोग बिजली की चपेट में आ गए.

पुलिस ने कहा कि चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. उन्हें तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में झुलस गये दो लोगों का कोमना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान तीर्थ नाग, लक्ष्मण नाग, चुड़ामणि नाग और गुणसागर नाग के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details