हैदराबाद :उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. केवल उत्तर प्रदेश में ही बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई है. वहीं,राजस्थान में 8 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि मध्य प्रदेश में भी दो लोगों की मौत हो गई है.
अकेले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की चार तहसीलों में ही रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 13 व्यक्तियों की मौत हुई, जिसमें सबसे अधिक छह व्यक्तियों की मृत्यु सोरांव तहसील में हुई. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और इसकी चपेट में आने से सोरांव में छह व्यक्तियों, कोरांव में तीन, बारा में तीन और करछना तहसील में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.
सीएम योगी ने जताया शोक
इस बीच आकाशीय विद्युत से प्रयागराज में हुई जनहानि का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और इस दैवी आपदा में लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर अनुमान्य सहायता प्रदान किए जाने एवं घायलों को समुचित उपचार का निर्देश दिया.
राजस्थान में 25 की मौत
वहीं, राजस्थान में अलग-अलग इलाके में बिजली गिरने से चार अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक हादसे हुए, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. जयपुर के आमेर में बिजली गिरने से 16 लोगों ने दम तोड़ दिया है. जबकि कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
कोटा के गरड़ा गांव में बकरी चराने जंगल गए बच्चों पर बिजली गिरने से 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया. धौलपुर में भी 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं चाकसू के बगरिया में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. झालावाड़ में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.